इस सर्दियों में स्‍टाइलिश बूट्स कर देंगे स्टाइल बूस्ट...

इस सर्दियों में स्‍टाइलिश बूट्स कर देंगे स्टाइल बूस्ट…

सर्दियों की दस्‍तक आते ही फैशन के गलियारों में भी न्‍यू ट्रेंड का जलवा बिखरने लगता है. बूट्स सर्दियों में पहने जाने वाले सबसे पसंदीदा फुटवि‍यर होते हैं. आपकी इस पसंद को और भी स्‍टाइलिश बनाने के लिए कुछ नए तरह के बूट्स डिजाइन 
मार्केट में आ चुके हैं. हाई लेंथ के बूट्स पहनकर अगर आप बोर हो चुकी हैं तो इस बार बूटस के इन टॉप फाइव डिजाइन को दें अपने शू-रैक में जगह. इस सर्दियों में स्‍टाइलिश बूट्स कर देंगे स्टाइल बूस्ट...लेस-अप बूट्स
लेस-अप बूट्स का नाम सुनते ही कहीं आपको स्कूल के दिन तो नहीं याद आ गए. वैसे ये उस बोरिंग लुक से कहीं दूर हैं और इनके स्टाइलिश चार्म से खुद को बचा पाना मुश्किल है. लॉन्ग कोट या लूज स्वेटर और जींस के साथ इन्हें पहने. हां, इनको खरीदते समय फिटिंग का ध्‍यान जरूर रखें. 

ग्‍लैम-ओ-रामा बूट्स

 स्‍लीक, स्ल‍िम, शाइनी, पॉइंटी और परफेक्‍ट लुक के साथ ये बूट्स आपको पार्टी में सबसे अलग दिखाएंगी. सिर्फ पार्टी ही नहीं, डे टाइम में भी आप इन्‍हें कंफर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. एंकल लेंथ स्लिम फिटेड जींस के साथ अपने किसी भी फेवरेट स्वेट शर्ट को पहनें. वैसे लॉन्ग कुर्ती और जींस के साथ भी इन्हें पहना जा सकता है. 

पुल ऑन शॉर्ट बूट्स
कैजुअल और फॉर्मल, दोनों ही लुक्स के साथ मैच करने वाले ये बूट्स आपको सर्दियों के मौसम में फैशनेबल दिखाएंगे. वैसे इनमें डार्क और वुडन कलर के पुल ऑन शॉर्ट पैटर्न के बूट्स को इस सीजन में ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है. पैरों के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखने वाले इन बूट्स को आप वन पीस ड्रेस या फिर शॉर्ट लेदर जैकेट और मिनी स्कर्ट के साथ कैरी करें. 

अरबन हाइकर बूट्स
इन बूट्स  को ओवर साइज स्‍वेटर और कोट के साथ पहने. बस इतने में ही आप तैयार हैं कॉलेज में रॉक करने के लिए. फंकी लुक लिए अरबन हाइकर बूट्स काॅलेज गोइंग गर्ल्स की पहली पसंद हैं. ये पैरों के लिए बेहद कंफर्टेबल हैं और इनका डिजाइन भी काफी यूनीक है. 

फ्रिंज बूट्स
फ्रिंज बूट्स आपको देंगे एक डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट. इसे स्किन टाइट जीन्‍स के साथ पहनें या फिर शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैरी करें. पार्टी, डिनर के लिए इनको पहन सकती हैं. लेकिन बता दें कि इनका स्टाइल आपकी ड्रेस पर हावी रहेगा. वैसे किसी फ्रेंड की अल्ट्रा डिजाइनर ड्रेस को आप अपने इस स्टाइल से आसानी से मात दे सकती हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com