मार्केट में आ चुके हैं. हाई लेंथ के बूट्स पहनकर अगर आप बोर हो चुकी हैं तो इस बार बूटस के इन टॉप फाइव डिजाइन को दें अपने शू-रैक में जगह. लेस-अप बूट्स
ग्लैम-ओ-रामा बूट्स
पुल ऑन शॉर्ट बूट्स
कैजुअल और फॉर्मल, दोनों ही लुक्स के साथ मैच करने वाले ये बूट्स आपको सर्दियों के मौसम में फैशनेबल दिखाएंगे. वैसे इनमें डार्क और वुडन कलर के पुल ऑन शॉर्ट पैटर्न के बूट्स को इस सीजन में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. पैरों के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखने वाले इन बूट्स को आप वन पीस ड्रेस या फिर शॉर्ट लेदर जैकेट और मिनी स्कर्ट के साथ कैरी करें.
अरबन हाइकर बूट्स
इन बूट्स को ओवर साइज स्वेटर और कोट के साथ पहने. बस इतने में ही आप तैयार हैं कॉलेज में रॉक करने के लिए. फंकी लुक लिए अरबन हाइकर बूट्स काॅलेज गोइंग गर्ल्स की पहली पसंद हैं. ये पैरों के लिए बेहद कंफर्टेबल हैं और इनका डिजाइन भी काफी यूनीक है.
फ्रिंज बूट्स
फ्रिंज बूट्स आपको देंगे एक डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट. इसे स्किन टाइट जीन्स के साथ पहनें या फिर शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैरी करें. पार्टी, डिनर के लिए इनको पहन सकती हैं. लेकिन बता दें कि इनका स्टाइल आपकी ड्रेस पर हावी रहेगा. वैसे किसी फ्रेंड की अल्ट्रा डिजाइनर ड्रेस को आप अपने इस स्टाइल से आसानी से मात दे सकती हैं.