मिली खबरों के मुताबिक़ आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले में अपने स्कूल में 14 साल की एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार को एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस ने यह जानकारी दी है. मिली खबरों के अनुसार यहां के डीजीपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी पादरी के खिलाफ इस संबंध में भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में विज्ञप्ति के अनुसार उसे 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा वह अनंतपुरमू जेल में बंद है और पुलिस ने बताया कि पादरी एमिली राज तडीपत्री में एक गिरजाघर के साथ एक स्कूल का संचालन करता है और उन्होंने बताया कि कथित घटना नवंबर महीने की है.
वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. आज के समय में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और इन मामलों के कारण लगातार पुलिस भी स्ट्रीक होती जा रही है. फिलहाल इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है और इस मामले में जांच जारी है.