11 जनवरी यानी आज से हिंदू धर्म पंचांग का माघ महीना आरंभ हो गया हैं. आपको बता दें कि यह पचांग का ग्यारहवां महीना है और धार्मिक रूप से इस महीने में बहुत अधिक पर्व मनाए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस महीने के मुख्य पर्व.

13 सोमवार, संकष्टी चतुर्थी – इस दिन भगवान गणेश का पूजन होता है.
14 मंगलवार, लोहड़ी – लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता हैं.
15 बुधवार, पोंगल – मकर संक्रांति मनाई के दिन ही तमिलनाडु में पोंगल मनाते हैं.
15 बुधवार, मकर संक्रांति – इस दिन सूर्य उत्तरायण होता हैं, जबकि उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता हैं.
20 सोमवार, षटतिला एकादशी – कहते हैं इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करते हैं.
22 बुधवार, प्रदोष व्रत – इस दिन माता पार्वती और भगवान की पूजा करते हैं.
23 गुरुवार, मासिक शिवरात्रि – यह पर्व भोलेनाथ को समर्पित है.
24 शुक्रवार, माघ अमावस्या – माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता हैं.
26 रविवार, गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी 1950 के दिन भारत में भारतीय संविधान लागू हुआ था.
29 बुधवार, बसंत पंचमी – यह माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं.
01 फरवरी,रथ सप्तमी – इस दिन सूर्य को सात सफेद घोड़ों वाले रथ पर विराजमान कर पूजा करते हैं.
05 फरवरी, जया एकादशी – जया एकादशी श्री विष्णु की आराधना का त्यौहार है.
07 फरवरी, प्रदोष व्रत – इस व्रत को करने से दीर्घ आयु प्राप्त होती हैं.
09 फरवरी, माघ पूर्णिमा – इस महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहते
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal