हाल ही में न्यूयॉर्क में चल रहे साल के आखिरी ग्रैंडस्लेम यूएस ओपन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल की चमक से सुर्खियां बटोर रहे हैं। मैच के दौरान कोर्ट में ही एक महिला खिलाड़ी ने अपने कपड़े उतार दिए।
कोर्ट में उतार दी शर्ट:
इस महिला खिलाड़ी ने गर्मी से परेशान होकर टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच में कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलकर एक विवाद खड़ा कर दिया है। इस महिला खिलाड़ी का नाम एलाइज कार्नेट है। इस घटना से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यूएस टेनिस एसोसिएशन यूएसटीए का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था।
पहन ली थी उल्टी शर्ट:
गर्मी की वजह से प्लेयर्स को 10 मिनट का ब्रेक दिया गया है और इस दौरान ही कार्नेट ने कोर्ट में ही शर्ट बदल डाली। खेल के फिर से शुरु होने से पहले उन्होंने तेजी से शर्ट बदली लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने उल्टी शर्ट पहन ली थी। कार्नेट को अंदाज़ा भी नहीं था कि उनके पुरुष मित्रों और फैंस की नज़रें उन्हीं पर टिकी हुई हैं।