इस महान क्रिकेटर ने भारत को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

 इंग्लैंड में 30 मई से होने वाला क्रिकेट विश्व कप ( (World Cup 2019)जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे इसके विजेता को लेकर अनुमान तेज हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही सुनील गावस्कर ने मेजबान इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया था. उन्होंने अपने दावेदारों की लिस्ट में भारत को दूसरे नंबर पर रखा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स (Herschelle Gibbs) भारत के पूर्व कप्तन गावस्कर से इत्तफाक नहीं रखते. विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ 99 दिन बाकी (World Cup Countdown) हैं. इंग्लैंड पांचवीं बार विश्व कप की मेजबानी करेगा. 

एक ओवर में छह छक्के जमा चुके गिब्स भारत को विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं. गिब्स एक तरह से गावस्कर के अनुमान को उलट देते हैं. क्योंकि वे भारत के बाद इंग्लैंड को ही चैंपियन बनने का दावेदार मानते हैं. उन्होंने सोमवार को कहा, ‘यह हमेशा काफी खुला टूर्नामेंट होता है. भारत और इंग्लैंड इसके दो सबसे बड़े दावेदार होंगे. सेमीफाइनल में बाकी की दो टीमें कौन सी होगी, यह कहना मुश्किल है. यह इंग्लैंड के मौसम पर भी काफी निर्भर करेगा. गेंदबाजी आक्रमण की काफी अहम भूमिका होगी.’

इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भी मौजूद थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com