इस मशहूर खिलाड़ी ने सालों से नहीं काटी दाढ़ी, तो लग गए कीड़े

खिलाड़ी अपने लुक को लेकर कितने एक्टिव रहते हैं यह तो हम सब जानते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर फुटबॉलर लियोनेल मेसी तक समय-समय पर अपना लुक चेंज करते हैं फिर उनके फैंस उसे फॉलो करते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड है बियर्ड लुक का। अब ज्यादातर खिलाड़ी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ मैदान में उतरते हैं। विराट को क्लीनशेव में देखे हुए तो सालों हो गए, ऐसा ही फुटबॉलर्स के साथ है। हालांकि कभी-कभी एक ही लुक में रहना भी परेशानी का सबब बन सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे, क्योंकि चेक गणराज्य के एक पूर्व फुटबॉलर को बियर्ड लुक रखना भारी पड़ गया।
करेल पोबोस्की। 


दाढ़ी में पल रहा था कीड़ा

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी करेल पोबोस्की इन दिनों अपनी बियर्ड लुक के चलते बीमारी से जूझ रहे हैं। करेल को कीड़ों से इन्फेक्शन हुआ है और यह कीड़ा उनकी दाढ़ी में पल रहा था। रिपोर्ट की मानें तो पिछले दो साल से पोबोस्की बियर्ड रखे हुए हैं ऐसे में एक कीड़ा न जाने कहां से उनकी दाढ़ी में आ गया और उसकी वजह से पोबोस्की को इंफेक्शन हो गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस पूर्व फुटबॉलर को तेज बुखार चढ़ा। जांच में पता चला कि पोबोस्की को कीड़ों से इंफेक्शन हुआ है ऐसे में उन्हें अपनी दाढ़ी काटनी पड़ी। खैर दाढ़ी तो कट गई मगर 46 साल के पोबोस्की अभी अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com