बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए हिन्दुस्तान टाइम्स के ऑफिस गए थे। जहाँ पर उन्होंने क्रिकेट और अपनी फिल्म को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किस क्रिकेटर का रोल निभाएंगे।

“वो इस समय विराट कोहली का किरदार निभाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी कई मूवी में बिल्कुल उनके जैसे दाढ़ी भी रखी हुई थी। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मैं इस समय उनका किरदार परदे पर निभा सकता हूँ।”
हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक लगाया था। इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए थे। कोहली का ये 25वां टेस्ट शतक था। वह सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत की ओर से नंबर 1 स्थान पर तो दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।