बुधवार का दिन बॉलीवुड में हलचल लाने वाला रहा, इस दिन जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया वहीं अब सनी लियोन ने भी खुद के साथ हुए ऐसे ही हादसे को सबसे शेयर किया. तनुश्री दत्ता के बयान के बाद से जो सनसनी मची थी वह सनी लियोन ने और बढ़ा दी है. सनी ने बताया कि यह तब की बात है जब वह खुश थी, लेकिन ऐसे कड़वे अनुभव ने उनकी खुशी को एक झटके में खत्म कर दिया था. 
सनी ने बताया कि यह बहुत आम बात है जब किसी भी लड़की के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट किया जाता है. सनी अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं, ‘मैं उस समय अपने करियर की शुरुआत कर रही थी, एक म्यूजिक विडियो का ऑफर आया तो मैं खुशी से उछलने लगी. उस सयम मुझे लगा था कि मैं बहुत जल्दी ही बड़ी स्टार बनने वाली हूं. लेकिन इस विडियो के शूट के दौरान मुझे म्यूजिक विडियो वाले रैपर का सेक्सुअल हैरसमेंट झेलना पड़ा.’ सनी आगे बताती हैं कि इस अनुभव के बाद उन्हें लगता है कि हर महिला को उसी वक्त अपने साथ होने वाली गलत बातों को सबके सामने लाना चाहिए. क्योंकि ऐसा न करके हम उस इंसान को बढ़ावा दे रहे होते हैं.
बता दें कि बुधवार को एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर आरोप लगाया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सबके सामने उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. तनुश्री दत्ता ने बताया था कि फिल्म के निर्देशक, प्रोड्यूसर और गणेश आचार्य सभी ने यह सब देखा था, लेकिन किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. बता दें कि राकेश सारंग द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में गणेश आचार्य डांस डायरेक्टर थे. इसलिए इस मुद्दे पर गणेश आचार्य ने भी बयान दिया था. जिसमें आचार्य ने कहा था कि नाना पाटेकर ऐसा नहीं कर सकते. इतना ही नहीं गणेश ने कहा कि तनुश्री की बात गलत है ऐसा कुछ भी होते टीम के किसी सदस्य ने नहीं देखा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal