भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसम्बर से शुरू होने वाला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ़ की है। बता दें, अभी कुछ दिन पहले विराट कोहली और टीम पेन के बिच हुए विवाद के बाद जॉनसन ने विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी।
“जिस भारतीय तेज गेंदबाज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वो है जसप्रीत बुमराह। उसका एक्शन एकदम अनोखा है लेकिन वो लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंद कराता है।
वो बहुत कम खराब गेंद डालता है, जिसका मतलब है कि उसके खिलाफ रन निकालना मुश्किल है और कोई भी बल्लेबाज उसके खिलाफ अटैक करने से दो बार सोचेगा। वो किसी पर जिस तरह का दबाव बनाता है वो आखिर में विकेट पर आकर खत्म होता है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal