इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, तोड़ चुका है कोहली का रिकॉर्ड

इंडिया ए और द. अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक ठोक दिया। इस चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ ने इंडिया ए के लिए शतक जमाया तो मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक ठोक दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इंडिया ए को दमदार शुरुआत दिलाई।

द. अफ्रीका ए ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए द.अफ्रीका ए के  पांच वेिकेट चटकाए और प्रोटियाज़ की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई। इसके बाद जब भारतीय बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे तो मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ दोनों ने शतक जमा दिया। इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 233 रन की साझेदारी हुई। पृथ्वी शॉ 136 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। मयंक 226 गेंदों में 202 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोहरा शतक जमाने के लिए मयंक ने 28 चौके और चार छक्के भी लगाए। इससे पहले पृथ्वी शॉ 196 गेंदो में 136 रन बनाकर डेन पीट की गेंद पर बोल्ड हो गए। पृथ्वी शॉ ने 20 चौके और एक छक्का भी लगाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com