वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले ही मैच में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका मिल गया। नवदीप ने आइपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सबको खूब प्रभावित किया था और इसकी वजह से उन्हें टी 20 टीम में जगह मिली। नवदीप भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 80वें खिलाड़ी बन गए हैं।
26 वर्ष के नवदीप सैनी हाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। घरेलू स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले नवदीप सैनी को उनके कमाल के प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम में जगह दी गई थी। नवदीप ने इस आइपीएल में यानी IPL के 12वें सीजन में अपनी कमाल की गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया था। खासतौर पर उनकी स्पीड ने सबका दिल जीता था। इस सीजन में वो बैंगलोर की तरफ से खेले थे और 13 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे।
घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नवदीप इन दिनों इंडिया ए की तरफ से वेस्टइंडीज दौरे पर थे। उनके घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो पता चलता है कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक कुल 43 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर कुल 120 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर छह विकेट है। इसके अलावा 40 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने कुल 63 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर पांच विकेट है।
नवदीप को आइपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड ले जाया गया था। वहां पर वो नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अभ्यास करवाते थे। इसके बाद उन्हें इंडिया ए की तरफ से वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा गया जहां वो इस वक्त खेल रहे हैं। इंडिया ए के लिए खेलते हुए नवदीप ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज ए के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।