भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने वर्ल्ड कप के 38वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। धौनी ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल की।
युवी को पीछे छोड़कर धौनी ने रचा नया इतिहास- विश्व कप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में महेंद्र सिंह धौनी 19 रन बनाते ही वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। धौनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़कर ये कामयाबी अपने नाम कर ली। युवराज सिंह ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में अपने करियर में कुल 37 मैचों में 50.76 की औसत से 1523 रन बनाए थे। अब धौनी ने युवी को पीछे छोड़ दिया है। शतक की बात करें तो भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक अब भी युवी के नाम पर ही हैं जबकि धौनी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे में सिर्फ एक ही शतक लगाया है। युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ चार शतक लगाए थे। सचिन के नाम पर इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे में दो शतक हैं। रैना ने भी इंग्लैंड के खिलाफ एक जबकि विराट ने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल तीन शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज ये हैं।
महेंद्र सिंह धौनी- 48 मैच – 1546 रन*
युवराज सिंह- 37 मैच – 1523 रन
सचिन तेंदुलकर- 37 मैच – 1455 रन
सुरेश रैना- 37 मैच – 1207 रन
विराट कोहली- 30 मैच – 1178 रन
धौनी की इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद पारी- धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। धौनी ने अपनी पारी में 4 चौके व एक छक्का लगाया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जबाव में रोहित की 102 रन की पारी के बावजूद टीम इंडिया जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। भारत को इस मुकाबले में 31 रन से हार मिली और टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 306 रन बनाए। हालांकि इस मैच में मो. शमी ने पांच विकेट लिए और अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन कर डाला।