इस बार चोकर्स का तमगा हटेगा, साउथ अफ्रीका कटाएगी फाइनल का टिकट! आंकड़ों में पलड़ा भारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को साउथ अफ्रीका की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से होगी। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। फाइनल मुकाबला 9 मार्च खेला जाएगा।

अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह दुबई में और ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल में पहुंचती है तो लाहौर में खेला जाएगा। इस बीच आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कितने वनडे खेले हैं। ODI में किस टीम का पलड़ा भारी है।

साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी है। बड़े मैचों में चोक कर जाने वाली साउथ अफ्रीका के पास इस बार इस तमगे को हटाने का मौका है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 73 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 42 मुकाबले जीते हैं। साथ ही न्‍यूजीलैंड को 26 मैच में जीत मिली है। इस दौरान 5 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।

हेड टू हेड

कुल वनडे: 73
साउथ अफ्रीका जीता: 42
न्‍यूजीलैंड जीता: 26
बेनतीजा: 5

लाहौर में खेला गया एक मुकाबला
लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच 1 बार आमना-सामना हुआ है। हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में यह दोनों टीम टकराई थीं। तब न्‍यूजीलैंड ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीता था। 10 फरवरी 2025 को खेले गए इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 304 रन ही बना पाई थी।

अब तक खेले गए 2 मुकाबले
साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों ही टीमों को 1-1 जीत मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 87 रन से हराया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2009 साउथ अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com