इलाहबाद। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों की मौत पर सियासत का खेल जारी है। सभी राजनीतिक दल किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने को तैयार हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमे राहुल गांधी को बाहुबली के तौर पर दिखाया गया है।
राहुल गांधी एक हाथ में तलवार और दूसरे में जंजीर लिए हुए नजर आ रहें हैं
अब ‘बाहुबली’ को कौन नहीं जनता। फिल्म के दोनों पार्ट सुपर-डुपर हिट रहे। उसकी चर्चा अभी जोरो पर है। अब किसानों के मुद्दे को कांग्रेस ने बाहुबली से जोड़ दिया है। जहां राहुल को बाहुबली के तौर पर पेश किया गया है तो एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिल्म के खलनायक भल्लाल देव के रूप में दिखाया गया है।
साथ ही लिखा है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर के भल्लाल देवा के खिलाफ राहुल गांधी बाहुबली-3। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर के जरिये राहुल गांधी को किसानों का हितैषी के रूप में दिखाया गया है। जबकि शिवराज सरकार को उनका शोषणकर्ता। पोस्टर में राहुल गांधी एक हाथ में तलवार और दूसरे में जंजीर लिए हुए नजर आते हैं।
इलाहाबाद की जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसीब अहमद ने यह पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसके बाद यह पोस्टर वायरल हो रहा है। हसीब अहमद इससे पहले भी कई बार अपने विवादित पोस्टरों की वजह से सुर्ख़ियों में रह चुके हैं।