इस बार करवा चौथ पर पहने ये चोकर, खूबसूरती ने लगेंगे चार चाँद

हर साल मनाया जाने वाला करवा चौथ का पर्व इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है।  ऐसे में महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि वह ज्वेलरी कैसी पहने। जी हाँ, हालाँकि आजकल सूट, साड़ी, लहंगा पर चोकर पहनने का फैशन है। आप सभी जानते ही होंगे गले से चिपका हुआ चोकर दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है। ऐस में आप भी करवा चौथ पर इस तरह का चोकर पहन सकती हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। 

* साड़ी और लहंगा पर जब तक कोई आकर्षक ज्वैलरी न पहनें लुक अधूरा लगता है। आपका नेकपीस सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। ऐसे में आप इस चोकर को पहन सकती हैं।

* आप साड़ी पर गले में चोकर पहनकर अपने लुक को इनहेंस कर सकती हैं। ऐसे में आप इस चोकर को पहन सकती है यह दिखने में बहुत सुदंर लगता है। जी हाँ और आप कलरफुल मोतियों से बना चोकर पहन सकती हैं।

* गोल्ड चोकर भी सिल्क की साड़ी पर बहुत सुंदर लगते हैं। लेकिन इसके साथ मांग टीका भी पहनेंगी तो अच्छा रहेगा।

* डायमंड और स्टोन्स से बना मल्टी कलर चोकर हर साड़ी और लहंगा पर सुदर लगता है। जी हाँ और आप करवा चौथ पर इस तरह का चोकर पहन सकती हैं।

* अगर आपको ऑक्सीडाइज्ड या फिर मैटल लुक वाली ज्वैलरी कैरी करनी है तो इस तरह का डिजाइन खरीद सकती हैं।

* गोल्ड के साथ पर्ल और स्टोन का इस तरह का चोकर भी आपको आकर्षक दिखाने में मदद करेगा। आप लहंगा या साड़ी के साथ इसे पहन सकती हैं।

* मल्टी कलर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी काफी चलन में है। ऐसे में आप इस तरह का चोकर खरीद सकती हैं, ये सूट पर भी सुंदर लगता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com