युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली थी वो शायद ही कोई भूल सकता है। युवी ने उस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया था खासतौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जो हुआ था वो विश्व रिकॉर्ड है। ये तो सबको पता है कि जब इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में युवी ने ब्रॉड का ओवर खेला था तब उससे ठीक पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी कहा-सुनी हुई थी, लेकिन असल में किसने किसे क्या बोला इसका खुलासा युवी ने खुद किया है।
स्पोर्ट्स तक पर युवी ने लाइव चैट के दौरान इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि जिस ओवर में मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार छह छक्के जड़े थे उससे पहले फ्लिंटॉफ गेंदबाजी करने आया था। मैंने उसके उस ओवर की आखिरी दो गेंदों को सीमा पार पहुंचा दिया। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने मुझे कुछ कहा। मैं उसके पास गया और उसे कहा सॉरी, मैंने सुना नहीं। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने मुझसे कहा कि बाहर निकल, मैं तेरा गला काट दूंगा। तब मैंने उससे कहा कि बाहर तो बाद में जाउंगा, मेरे हाथ में ये बल्ला देख रहे हो। हालांकि इस दौरान युवी ने बताया कि फ्लिंटॉफ ने उनसे बेहद अभद्र बात कही थी जिसका जिक्र उन्होंने नहीं किया।
युवी ने बताया कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं छह गेंदों पर छह छक्के लगा पाउंगा, लेकिन जब मैंने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया तब ब्रॉड दवाब में था और उसने राउंड द विकेट गेंद फेंकने का फैसला किया। तब मैं समझ गया कि मैं ये कर सकता हूं और फिर ये कमाल हो ही गया। युवी ने कहा कि इस ओवर में जो मैंने पहला छक्का लगाया था मैं खुद अचंभित था कि इतना बड़ा शॉट कैसे लगा। वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर जो शॉट लगा वो अच्छा था, लेकिन चौथी गेंद पर मैंने प्वाइंट के उपर से छक्का लगाया और जीवन में ऐसा पहली बार हुआ था।
युवी ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी कम गेंदों पर किसी बल्लेबाज ने पहली बार अर्धशतक पूरा किया था। युवी ने छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे और उनका ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।