इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने, विराट कोहली का समर्थन किया, रोहित शर्मा का नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की कप्तानी पर अपनी राय दी। विश्व कप में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऐसी बातें सामने आई थी कि क्रिकेट के सिमित ओवर के प्रारूप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप देनी चाहिए जबकि विराट को टेस्ट का कप्तान बने रहने देना चाहिए।

इस मामले पर अख्तर ने अपनी राय दी और कहा कि विराट कोहली भारत के सबसे बेहतर कप्तान हैं और उन्हें हटाना बेवकूफी होगी।  शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में सबसे बेहतर कप्तान हैं। विराट कोहली पर कप्तान के तौर पर काफी कुछ निवेश किया जा चुका है और अब उन्हें कप्तानी से हटाना सही फैसला नहीं होगा। वो पिछले तीन-चार वर्ष से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। शोएब अख्तर ने ये बात अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से कही। 

शोएब अख्तर ने कहा कि विराट को एक बेहतर कोच और अच्छी चयन समिति की जरूरत है और वह समय के साथ और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली को अगर उनके मुताबिक सपोर्टिंग स्टाफ मिलता है, तो वह काफी शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि रोहित शर्मा भी एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बनाया है। लेकिन भारत के कप्तान के रूप में विराट ही सबसे सही विकल्प होंगे। उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कुछ दिन पहले इस तरह की अफवाह भी फैली थी कि टीम के खिलाड़ी दो हिस्सों मे बंट गए हैं। एक हिस्सा विराट कोहली को कप्तान के रूप में देखना चाहता है, तो दूसरा चाहता है कि विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी मिले। जबकि इस तरह की रिपोर्ट गलत थी और अगर इस तरह की खबर थी भी, तो उसे विश्वकप से पहले ही खत्म कर लेना चाहिए था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com