पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि भारतीयों को मुझे दुआएं देनी चाहिए कि मेरी वजह से भारत में IPL जैसा टूर्नामेंट शुरू हुआ.
दरअसल, मिस्बाह ने यह दुबई में आयोजित ‘आजतक’ के मेगा क्रिकेट शो ‘सलाम क्रिकेट’ में कहा है जहां उनके साथ वर्ल्ड क्रिकेट के 11 दिग्गज एक साथ जुड़े.
मिस्बाह से जब यह पूछा गया कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में जोगिंदर शर्मा की गेंद पर आपने स्कूप शॉट क्यों खेला?
मिस्बाह ने कहा- आप लोगों को मुझे दुआएं देनी चाहिए मेरी वजह से IPL शुरू हुआ. मिस्बाह ने बताया कि स्कूप मेरी फेवरेट शॉट थी. हमें जीत के लिए 6 रन चाहिए थे.
जोगिंदर शर्मा की गेंद पर मैं स्कूप शॉट खेलकर चार रन बटोरना चाहता था. फिर 2 रन लेकर मैच जीतना चाहता था. उस टूर्नामेंट में इंडिया अच्छा खेली और वह खिताब जीतना डिजर्व करती थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal