जहां उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन को सबसे मजबूत माना जा रहा है वहीं पार्टी के कुछ नेताओं ने अखिलेश यादव और मायावती के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए हैं। खबर सामने आ रही है कि बसपा के दिग्गज नेता काजी रशीद मसूद ने अपने भतीजे और कांग्रेस नेता इमरान मसूद के पक्ष में एक बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद का साथ देने की घोषणा की है।
खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता इमरान मसूद और बसपा नेता शाजान मसूद ने एक सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें इमरान मसूद ने कहा है कि कांग्रेस में शाजान मसूद का स्वागत है। इसके साथ उन्होंने चाचा रशीद मसूद का भी स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि बसपा से नाराज चल रहे इन दोनों नेताओं के कारण मसूद परिवार के अंदर चल रही खटास दूर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद को उनके चचेरे भाई और बसपा नेता शाजान मसूद ने समर्थन देने का एलान किया है।
आपको बता दें की काजी रशीद मसूद पांच बार लोकसभा सदस्य और चार बार राज्यसभा सदस्य के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। वहीँ बसपा के पूर्व नेता शाज़ान मसूद बसपा से टिकट चाहते थे। लेकिन उनके बजाय बसपा ने मी’ट कारोबारी फजुल रहमान को टिकट दे दिया है। बीते दिनों शाजान मसूद ने कहा भी था कि पार्टी अगर किसी राजनेता के बजाय कारोबारी को टिकट देती है तो वह सोच-विचार करेंगे। माना जा रहा है कि ये इसी का नतीजा है कि काजी रशीद मसूद और उनके बेटे शाजान मसूद बसपा से बगावत पर करने पर उतारू हो चुके हैं।