इस देश में कभी नहीं लगा पाए हैं, वनडे मैच में सेंचुरी ‘सचिन तेंदुलकर’

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ने में खिलाड़ियों को दशकों लग जाएंगे। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन एक ऐसा भी देश रहा है जहां सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। 

वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाने का महारिकॉर्ड बनाकर संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज में कभी भी वनडे मैच में शतक नहीं जड़ा है। यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन तेंदुलकर के नाम कैरेबियाई धरती पर सिर्फ एक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर कई बार टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की धरती पर शतक लगाने से चूक भी गए हैं। 

वेस्टइंडीज में सचिन तेंदुलकर के वनडे ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उन्होंने 6 वनडे मैच खेले हैं। इन 6 मैचों में से सचिन तेंदुलकर ने 4 मैचों में ओपनिंग की है, जबकि 2 मैच उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले हैं। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 65 रन रहा है, जो एक बार उन्होंने 110 गेंदों में तो दूसरी बार 111 गेंदों में बनाया है। 

वेस्टइंडीज में वनडे में सचिन तेंदुलकर का औसत 54.50 का रहा है, क्योंकि वे दो बार नाबाद लौटे हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 1997 और साल 2002 में वेस्टइंडीज में वनडे क्रिकेट खेला है। 1997 की वनडे सीरीज के चार मुकाबलों में से 3 मुकाबले भारत ने हारे थे। 2002 की वनडे सीरीज में भारत ने सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में दोनों मुकाबले जीते थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com