सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए महिला हर संभव प्रयास करती हैं और मेकअप एवं घरेलू उपायों की मदद से त्वचा की सुंदरता बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महिलाएं अपना प्राइवेट पार्ट चमकाने के लिए प्रयास कर रही हैं। डेली मेल में दी एक खबर के मुताबिक इन दिनों न्यूयॉर्क शहर की महिलाएं अपनी बॉडी का कोई दूसरा ही अंग चमकाने में लगी हैं।

जब से मोबाइल पर सेल्फी लेने के ट्रैंड ने जोर पकड़ा है तभी से यहां की फैशन परस्त महिलाओं को अपने पिछवाड़े का सेल्फी लेने का शौक सवार हुआ है। इस सेल्फी को फिर यह सोशल वेबसाइट पर पोस्ट कर लोगों की वाहवाही लूटती हैं। यह बट् सेल्फी बेहतर आए इसीलिए यह महिलाएं इसको चमकाने में लगी हैं। इसके लिए बाकायदा सैलून भी खुल गए हैं जो आधा घंटे का तकरीबन 65 डॉलर तक चार्ज करते हैं।
यह एक पूरा ब्यूटी ट्रीटमेंट होता है और इस दौरान महिला के पिछवाड़े को स्टीम, एक्जोफोलिएट जैसे मार्डन तरीकों से चमका दिया जाता है। रिहाना, माइली साइरस और निकी मिनाज जैसी सेक्सी हॉलीवुड मॉडल्स इन दिनों इस ट्रैंड को फॉलो कर इसे और हवा दे रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal