कोई भी त्योहार मिठाइयों बिना अधूरा रहता है। अब रक्षाबंधन आने वाला है तो मिठाई की दुकानें पर तरह-तरह की वैराइटियों से सज गई हैं। लेकिन गुजरात के सूरत में एक दुकान अन्य दुकानों से जरा हटकर है। 24 कैरेट मिठाई मैजिक नाम की यह दुकान 9 हजार रुपए प्रति किलो की मिठाइयां बेच रही है।
इस भारीभरकम रेट के पीछे इस दुकान की मिठाईयों की खासियत है। इस दुकान की मिठाइयों को 24 कैरेट शुद्ध सोने की पत्तियों से कवर किया जाता है। दुकान पर पहुंच रहे लोगों का कहना है कि गोल्डन मिठाई दिखने में जितनी आकर्षक है, उतना ही अच्छा इसका स्वाद भी है। सोने का प्रयोग होने की वजह से इसकी कीमत ज्यादा रखी गई है।
इस दुकान के मालिक प्रिंस मिठाईवाला के मुताबिक उन्हें मिठाइयों के लिए गोल्ड का यूज करने का इस तरह आया कि उन्हें लगा कि सोना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो क्यों न चांदी की बजाए शुद्ध सोने की पत्तियों का यूज करें। ये स्वीट्स ‘गोल्ड स्वीट्स’ के नाम से मशहूर हैं और इस दुकान में लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal