माइक हेसन ने आइपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर इसका एलान किया। वो पंजाब के साथ सिर्फ दस महीने तक ही जुड़े रहे। माइक हेसन ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन कर रखा है और इस वक्त कई देशों जैसे कि दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश व श्रीलंका की टीमों के कोच का पद खाली है।
माइक हेसन को भी टीम इंडिया के कोच के पद का मुख्य दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भी टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर का कार्यकाल नहीं बढ़ाया और इसकी वजह से हेसन को पाकिस्तान के कोच पद के लिए भी एक बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। टीम इंडिया के कोच पद के लिए जो सबसे बड़े दावेदार हैं उनमें रवि शास्त्री, टॉम मूडी और माइक हेसन हैं। टीम इंडिया के कोच पद के लिए इंटरव्यू 15 अगस्त के आसपास होगा और उसके बाद नाम के एलान किया जाएगा।
ब्रेड हॉज के जाने के बाद पंजाब की टीम ने माइक हेसन को अपना कोच बनाया था। पंजाब के साथ उनका दो वर्ष का अनुबंध था, लेकिन उन्होंने बीच में ही इसके छोड़ दिया। पंजाब का कोच बनने से पहले वो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच थे। वर्ल्ड कप 2015 के वक्त हेसन ही न्यूजीलैंड के कोच थे। उनकी देखरेख में कीवी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।