क्रिकेटरों पर कार्यभार प्रबंधन को लेकर कोई एक ही ढांचागत फॉर्मूला नहीं अपनाया जा सकता क्योंकि हर खिलाड़ी की अपनी अलग-अलग जरूरतें हैं। यह कहना है कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का। आगामी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के दावेदार खिलाड़ियों पर आईपीएल के दौरान पड़ने वाले कार्यभार को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
अगर मैं 10, 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो जरूरी नहीं कि दूसरा खिलाड़ी भी उतना ही खेले। सचिन ने कहा कि मेरी नजर में लय जरूरी होती है। हर खिलाड़ी इतना समझदार है कि उसे खेलने की जरूरत की या ब्रेक लेने की।
यह खुद खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि इस बारे में निर्णय ले। उन्होंने कहा कि मसलन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर कार्यभार विशुद्ध बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से अलग होगा।