बता दे कि हीदर जुड़वा बच्चो की माँ है. एक बार साल 2014 में नवंबर के महीने में इनका एक बेटा बीमार पड़ गया था और उसे ऐसा बुखार चढ़ा जो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसके साथ ही उसे डायरिया भी हो गया था. ऐसे में हीदर के पति अपने बेटे को लेकर घंटो तक बाथरूम में शावर के नीचे बैठे रहे. वो भी केवल इसलिए ताकि उसका बुखार उतर जाए. बस इस दौरान हीदर का दिल भर आया और उसने इस मोमेंट को कैमरे में कैद करके फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. हालांकि लोगो ने इस तस्वीर को लेकर हीदर को एक बुरी महिला बताया, जो अपने पति और बच्चे की नंगी तस्वीर शेयर करती है. यहाँ तक कि उसके पति को बच्चे में सेक्शुअली रूचि रखने वाला कह कर उसका मजाक उड़ाया गया.
इस महान अभिनेत्री की हो गयी मौत, मौत का कारन जान के आप दंग रह जायेंगे…
इसके साथ ही लोगो ने तस्वीर के खिलाफ रिपोर्ट किया, जिसके चलते फेसबुक ने बार बार इस तस्वीर को डिलीट कर दिया. मगर हीदर ने हार नहीं मानी और लोगो को इसका जवाब दिया. यक़ीनन इस जवाब को पढ़ कर आपका परिवार, नग्नता, मातृत्व और कला हर चीजे को देखने का नजरिया बदल जाएगा. तो चलिए बताते है कि हीदर ने ऐसा क्या लिखा था. गौरतलब है कि हीदर ने लिखा था कि ये नवंबर 2014 की बात है, जब मेरा बेटा फॉक्स अस्पताल में भर्ती होने वाला था. इसके बाद उसने बताया कि उसे एक ऐसी बीमारी हो गयी थी, जिसका हमें पता नहीं चल रहा था.
ऐसे में थॉमस यानि उसके पति ने अपने बेटे के साथ घंटो शावर के नीचे ही बिता दिए. ताकि उनके बेटे का बुखार उतरा रहे और उसे उलटी या दस्त न हो. हालांकि माता पिता होने के नाते तब हम दोनों ही टूट गए थे, लेकिन फिर भी हम दोनों ने धीरज रखा. इसके बाद हीदर ने लिखा कि जब मैंने उन दोनों को ऐसे देखा तो मैं अंदर तक हिल गयी. ये इंसान जो पति है, पिता है और पार्टनर भी है. जिसके अंदर इतना धीरज और प्रेम है. जो हमारे नन्हे से बच्चे को गोद में लिए हुए बैठा है और उसे दिलासा देते हुए उसके कान में कुछ कहता है. जी हां वो अपने बच्चे से कहता है कि वो ठीक हो जाएगा और उसके ये शब्द एकदम सच्चे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal