इस बात को लेकर हर कोई परेशान होता है कि सेक्स लाइफ के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है जिसे हर कोई फील ही नहीं बल्कि एन्जॉय भी करना चाहता है, फिर चाहे उस लड़का हो या लड़की दोनों में ही सेक्स के प्रति बहुत ही उत्तेजना होती है वहीं सेक्स के दौरान फोरप्ले का खास रोल होता है. अक्सर फोरप्ले की मदद से सेक्सुअल टेंशन बढ़ायी जा सकती है और पार्टनर को अच्छी तरह उत्तेजित किया जा सकता है. कुछ फोरप्ले ट्रिक्स ऐसी हैं जो हमेशा काम आती हैं तो अगर आपका भी मूड है बेडरूम के माहौल को थोड़ा और सेंसुअस बनाने का तो लड़कियां ज़रूर ट्राई करें ये फोरप्ले टिप्स.
लड़के /लड़कियां ज़रूर अपनाएं ये फोरप्ले टिप्स:
सेक्सटिंग: अपने पार्टनर को मोबाइल पर सेक्सी मैसेज सेंड करें. आपका वह नॉटी सा मैसेज़ हमेशा आपकी मदद करेगा.सेक्सी कपड़े: आप अपने कपड़ों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैंं. अंडरगार्मेंट्स से लेकर अपनी इवनिंग ड्रेस तक, हर चीज़ में कुछ नया करने की कोशिश करें.
सेंचुअल: केवल किस करते रहने की बजाय अपने साथी को थोड़ा तड़पाएं. फोरप्ले में इन हरकतों को शामिल करने से आप अपने पार्टनर को तरसाने का काम कर सकती हैं और फिर आप दोनों को मज़ा भी काफी आएगा.# पैरों से करें
शरारतें: डाइनिंग टेबल के नीचे आपके पैरों से होनेवाली वो शरारतें उन्हें आपका दीवाना बना देंगी.