वर्ल्ड कप के 40वें मैच में बांग्लादेश का सामना टीम इंडिया से होना है। इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश होगी कि वह अगले मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले।
इंग्लैंड से हार के बावजूद टीम इंडिया अंक तालिका में अब भी दूसरे नंबर पर काबिज़ है। विराट कोहली की टीम को अपने बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक मैच को जीतना ही होगा ताकि उनकी टीम बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल में पहुंच जाए। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम की रणनीति में कुछ कमियां देखने को मिलीं। टीम इंडिया के स्पिनरों ने निराश किया और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ भी लक्ष्य का पीछा करने में फिसड्डी साबित हुए। अगले मैच से पहले भारत को इन बातों पर गौर करना होगा।
वहीं, दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के प्रदर्शन में निरंत्रता की कमी दिख है। साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करने वाली बांग्लादेश को अगले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लेकिन फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ जबरदस्त वापसी की और फिर अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवा दिया। खैर, बांग्लादेश ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया और अब वह भरत को हराकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगा।
कब होगा India vs Bangladesh का मैच-
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का यह 40वां मैच होगा। यह मैच कल यानी मंगलवार दो जुलाई को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत इंग्लैंड के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से होगी। जबकि, भारतीय समय के अनुसार इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। भारतीय दर्शक इस मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से देख सकेंगे।
कहां होना है India vs Bangladesh का मैच-
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन पर खेला जाएगा।
कहां देखें India vs Bangladesh का मैच-
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क (Star Network) पर किया जाएगा। इस स्टार नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर भारतीय दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉस्टस्टार (Hotstar) पर भी देखी जा सकती है।