दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कुत्तों के लिए दिल्ली का पहला श्मशान घाट द्वारका सेक्टर 29 में बना रहा है. इस श्मशान को शुरू करने के बाद कुत्तों का अंतिम संस्कार कराने के लिए पंडित जी भी उपलब्ध होंगे. एक खबर के मुताबिक, सब कुछ ठीक रहा तो मार्च में इसे शुरू भी कर दिया जाएगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अखबार को बताया कि कुछ निजी संस्थाएं पंडित जी द्वारा कुत्ते का अंतिम संस्कार कराने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. इसी तरह अब निगम भी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए पंडित और अस्थियां रखने के लिए लॉकर उपलब्ध कराएगा. इस श्मशान घाट में वैज्ञानिक तरीके से इलेक्टिक मशीनों के जरिये शव का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. निगम के मुताबिक श्मशान के निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये की लागत का अनुमान है.