इस जगह प्रेग्नेंट होने से पहले लेनी पड़ती है अपने बॉस से परमिशन,वजह जानकर जाओगे चौंक

महिला की जिंदगी में मां बनना उसके जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है. हर बार प्रेग्नेंट होने पर महिला खुद पर गर्व महसूस करती हैं लेकिन जापान में एक महिला को गर्भवती होने पर शर्मिंदा होना पड़ रहा है. जी हाँ… और जब आप इसकी वजह जाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, वह महिला अपनी बारी आने से पहले यानी ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रेगनेंट हो गई हैं. इसके बाद उस महिला को बॉस की तरफ से काफी ज्यादा फटकार झेलनी पड़ी सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उसे तो रोज-रोज ताने भी सुनने पड़ रहे हैं.

महिला के बॉस ने उसे फटकार लगाते हुए कहा कि ‘आप इतनी स्वार्थी कैसे हो सकती हैं कि प्रेगनेंट होने के लिए कंपनी के नियम तोड़ दें?’ इस बात का खुलासा महिला के पति ने किया है. उन्होंने बताया, ‘मेरी पत्नी चाइल्ड केयर सेंटर पर काम करती है. हाल ही में वह प्रेगनेंट हुई हैं, लेकिन इस वजह से उसके बॉस उसे रोज तंग भी करता है.’

दरअसल जिस कंपनी में महिला काम करती हैं वहां के नियमों के मुताबिक किसी भी महिला कर्मचारी को शादी करने या प्रेगनेंट होने के लिए बॉस की इजाजत लेनी होती है. इसमें भी ज्यादा एक अघोषित नियम है कि सीनियर सदस्य से पहले जूनियर सदस्य स्टाफ शादी नहीं करेंगी या प्रेगनेंट नहीं होंगी. और अगर कोई महिला कंपनी के नियमों के मुताबिक अपनी बारी आने से पहले ही शादी कर लेती हैं या प्रेगनेंट हो जाती हैं, तो उसे स्वार्थी कदम माना जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com