इस घोड़े की रफ्तार जान चौंक गए सलमान खान, लगा दी इतनी बड़ी बोली

इस घोड़े की रफ्तार जान चौंक गए सलमान खान, लगा दी इतनी बड़ी बोली

बॉलीवुड स्टार सलमान खान एक घोड़े की रफ़्तार के ऐसे दीवाने हुए कि उन्होंने इसे खरीदने दो करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया. हैरान करने वाली बात तो यह कि घोड़े को उसके मालिक ने बेचने से ही मना कर दिया.इस घोड़े की रफ्तार जान चौंक गए सलमान खान, लगा दी इतनी बड़ी बोलीमिली जानकारी के अनुसार, इस घोड़े के मालिक ओलपाड में रहने वाले मालिक सिराज खान हैं. उनका दावा है कि उनका घोड़ा ‘सकब’ 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है और यह देश का सबसे तेज घोड़ा है.

यही नहीं, सकब अब तक तीन-तीन नेशनल अवार्ड जीत चुका है.31 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी देशभर के घोड़ों को इसने पीछे छोड़ दिया.

मालिक सिराज खान का दावा है कि सलमान खान भी घोड़े की रफ़्तार जानकार चौंक गए थे. उन्होंने खलील भाई नाम के शख्स को भेजकर इसे खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये का ऑफर तक दिया, लेकिन मैंने मना कर दिया.
सलमान इस घोड़े को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस में रखना चाहते थे. हालांकि, 2 करोड़ के ऑफर के बारे में सलमान से पुष्टि नहीं नहीं हुई है.

सिराज कहते हैं कि सकब घोड़ा उनके लिए बेशकीमती है. उसकी बोली नहीं लगाईं जा सकती. मैंने उसे जैसलमेर से 2015 में 14 लाख रुपये में खरीदा था.

यह अरबी नस्ल का है. इस घोड़े की मां पाकिस्तान और बाप राजस्थान का सुथार नस्ल का है. इन्हीं खासियत की वजह से 7 साल की उम्र में सबक तीन-तीन नेशनल रेस जीत चुका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com