बॉलीवुड के शानदार एक्टर कहे जाने वाले इरफान खान इन दिनों ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ जैसी भयंकर बीमारी से जूझ हैं। इस बीमारी का इलाज कराने के लिए वह फिलहाल लंदन गये हुए हैं। उनकी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इरफान ने सबसे पहले अमिताभ को अपनी यह फिल्म दिखाने की इच्छा जाहिर की।जैसे-जैसे ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट पास आ रही है, फिल्म के मेकर्स दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं इरफान की ओर से अभिनय देव और भूषण कुमार बिग बी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान कर रहे हैं।
इरफान खान ने कई मौकों पर महानायक को लेकर अपने दिल की बात कही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बिग बी के साथ काम करने को लेकर कहा था, उनके साथ काम करने में मजा आता है। ये बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। जो कोई भी एक्टर बनना चाहता है उसे उनसे ट्रेनिंग लेनी चाहिए। मिस्टर बच्चन को ऑब्जर्व करना चाहिए। बिना इसके तो वो कभी भी एक्टिंग के मूल को नहीं जान पाएगा।’
इरफान ने बच्चन साहब को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा था, मैं भी जब ऐक्टर बनने की प्रक्रिया में था, तो मैंने उनसे प्रेरणा ली थी। वह बेहद तजुर्बेकार ऐक्टर हैं। अपने किरदार के लिए वह जिस तरह के हाव-भाव देते हैं, उससे वह चरित्र स्पेशल हो जाता है।