विश्व कप के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह कठीन हो गई है। इंग्लैंड को मिली इस बड़ी हार से कप्तान इयोन मॉर्गन निराश नजर आए।
उन्होंने कहा कि अब हमारा भाग्य हमारे हाथ में है। इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड का पहला मैच भारत और दूसरा न्यूजीलैंड से है। ऐसे में उसे जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है और इंग्लैंड के लिए राह आसान नहीं होनी वाली। हार से निराश कप्तान मॉर्गन ने कहा, ‘आज हम बहुत जल्दी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छा खेल दिखाया। हमें पारी के शुरुआत में ही झटके लग गए, जो अच्छा नहीं रहा। हमने साझेदारी बनाने के कई मौके गंवा दिए। हमने टॉस जीता, तब पिच में नमी थी। ऐसे में बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा नहीं होता। 25वें ओवर तक वह मैच में हावी रहे, लेकिन हमने उन्हें 280 पर रोक दिया था। यह एक अच्छा प्रयास, लेकिन 20 रन पर तीन विकेट गंवाना बहुत बुरा रहा। परिस्थिती को देखते हुए यह काफी निराश करने वाला है। अब हमारा भाग्य हमारे हाथों में है। इंग्लैंड की इस हार के बाद से सेमीफाइनल की रेस खुल गई है। चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एक दूसरे को टक्कर देंगे। आज यानि बुधवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से है। ऐसे में अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता है, तो इंग्लैंड के लिए हालात और भी खराब हो जाएंगे।