ऑस्ट्रेलिया के एक युवा बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने एडिलेड में अंडर-19 मेल नेशनल चैंपियनशिप में तूफानी पारी खेलते हुए 115 गेंदों में 207 रन बना दिए। इस धुआंधार पारी के दौरान डेविस ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए। डेविस की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने इस मैच में चार विकेट खोकर 407 रन बनाए।
डेविस ने बनाया ये रिकॉर्ड
18 साल के डेविस ने इस पारी से इतिहास रच दिया। अंडर-19 मेल नेशनल चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ा हो। 207 रन की इस पारी में औली डेविस ने 17 छक्के जड़े। 40वें ओवर में डेविस ने ऑफ स्पिनर जैक जेम्स पर लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए। डेविस ने पहले 74 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद 18 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अगले 100 रन बनाने के लिए केवल 39 गेंदों का सामना किया
6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
सर गैरी सोबर्स, नॉटिंघमशायर, 1968
रवि शास्त्री, मुंबई, 1985
हर्शल गिब्स, दक्षिण अफ्रीका, 2007
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा 2007 के वर्ल्ड कप में सेंट किट्स के मैदान पर नीदरलैंडस के डेन वेन बंज के ओवर में किया था। इसी के साथ गिब्स ऐसा करने वाले तीसरे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गए।
युवराज सिंह, भारत, 2007
टी-20 विश्व कप 2007 के दौरान युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर अपना गुस्सा उतारते हुए मैदान के चारों तरफ छक्के उड़ाए। युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।
एलेक्स हेल्स, नॉटिंघमशायर, 2015
इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशायर की तरफ से नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में वार्विकशायर के खिलाफ खेलते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि हेल्स ने ये कमाल एक ही ओवर में नहीं किया। बॉयड रेंकिन के 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर हेल्स ने एक शानदार छक्का लगाया फिर अंतिम दो गेंदों का भी वही हश्र किया। उनको अगले ओवर की दूसरी गेंद पर वापस स्ट्राइक मिली, जहां उन्होंने फिर से लगातार 3 छक्के जड़े और यह कारनामा दो अलग ओवरों में पूरा किया।