सूत्रों का कहना कार से बाइक के टकराने के बाद चालक का सिर डिवाइडर से टकरा गया था, जिससे गंभीर चोट आई थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की कार से गोवा में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें बड़ी हानि हो गई. जी हाँ,गोवा में एक बाइक सवार जरीन खान की कार से टकरा गया. जिसके बाद जरीन और उनकी टीम ने घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स उसे बचा नहीं पाए. खबर के अनुसार बाइकसावर की मौत हो गई हैं.

वहीं इसके अलावा जरीन खान इन दिनों एक और कारण से चर्चा में हैं. जरीन ने अपनी पूर्व मैनेजर अंजलि आस्था के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जरीन खान ने मैनेजर पर कथित रूप से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. FIR दर्ज होने के बाद जांच चल रही है. हालाँकि इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है. पैसों को लेकर जरीन का उनकी मैनेजर के साथ विवाद हुआ. इस दौरान मैनेजर ने जरीन को वैश्या कहकर बुलाया.
अगर मोटे हैं तो सेक्स में इन पोजीशन का करें इस्तेमाल, ले सकेंगे चरम सुख
आपको बता दें, बीती रात जरीन खान अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और IPC की धारा 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई. अंजलि तकरीबन 3-4 सालों तक जरीन खान की मैनेजर रही हैं. दोनों की मोबाइल मैसेज के द्वारा बात हुई. जिसमें अंजलि ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने जरीन को वैश्या तक कह डाला. यहीं से मामला गरमा गया और भी इस मामले में जांच चल रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal