इसरो ने साइंटिस्ट इंजीनियर के 327 पदों के निकाली भर्तियां, बढ़िया मौका जल्दी करे

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 327 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री धारक इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार नवंबर 2019 है। 

पोस्ट कोड : बीई 001
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 131
पोस्ट कोड : बीई 002
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मेकेनिकल), पद : 131
पोस्ट कोड : बीई 003
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कम्प्यूटर साइंस), पद : 131
पोस्ट कोड : बीई 008
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 131
योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65% अंकों या सीजीपीए ग्रेड प्वॉइंट 6.87/10 के साथ संबंधित विषय में बीई/बीटेक/समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार दिया जाएगा। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयु की गणना चार नवंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
– योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। 

आयोजन स्थल : अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम। 

आवेदन शुल्क
– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 

– महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग से कर सकते हैं। या बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन जमा किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया
– उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.isro.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नीचे की ओर दिए गए करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। 
– यहां क्रमांक संख्या 01 के आगे शीर्षक केंद्रीकृत भर्ती (आई.सी.आर.बी.) / Centralised Recruitment (ICRB) , All Locations लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। 
– ऐसा करते ही एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Recruitment to the post of Scientist/Engineer ‘SC’ (Electronics, Mechanical and Computer Science) लिंक पर क्लिक करें। 
– खुलने वाल नए वेबपेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी। 
– यहां पद पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत ब्योरे वाला वेबपेज खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें। 
– इसके बाद पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। फिर आवेदित पद के नाम पर क्लिक करें। 
– ऐसा करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। 
– सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवंबर 2019 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.isro.gov.in 
फोन : 080-22172465/ 22172264/ 22172260
ई-मेल : icrb@isro.gov.in

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com