इलाहाबाद : वकील की हत्या के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि हटाए गए

इलाहाबाद : वकील की हत्या के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि हटाए गए

इलाहाबाद में वकील की हत्या से नाराज हुए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर डीजीपी ने एसएसपी आकाश कुलहरि को हटा दिया है। उन्हें डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं, आगरा में तैनात एसपी, रेलवे नितिन तिवारी को एसएसपी इलाहाबाद की कमान सौंपी गई है।इलाहाबाद : वकील की हत्या के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि हटाए गए

 

मालूम हो कि गुरुवार को दिनदहाड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। राजेश जब कचहरी जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

इस घटना के बाद से हालात बेकाबू हो गए। हत्या के विरोध में वकीलों ने कचहरी से स्वरूपरानी अस्पताल तक कई जगह सड़क जाम कर तोड़फोड़ की। सिटी बस समेत तीन बसों को आग के हवाले कर दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय व हाईकोर्ट के वकील विरोध में हड़ताल पर चले गए। बता दें कि जिस स्थान पर वारदात हुई वहां से थोड़ी देर पहले ही मुख्य सचिव व डीजीपी का काफिला गुजरा था।

घटना से गुस्साए वकील शुक्रवार को भी हड़ताल पर हैं। अधिवक्ता आज पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com