इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 202 पदों पर भर्तियां, करे जल्दी आवेदन…


उर्दू, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
विजुअल आर्ट, पद : 04
वुमेन स्टडीज, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
जूलॉजी, पद : 11 (अनारक्षित : 04)

 योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या
समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
– यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो। 
– यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी।
– यूजीसी जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं करता, उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट पास होना अनिवार्य नहीं है। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क 

– सामान्य/एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
– एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क देय नहीं है। 
– शुल्क का भुगतान आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा। 
खाते की जानकारी इस प्रकार है : 
अकाउंट नंबर : 36588295362
आईएलएससी नंबर : SBIN0001621
खाते का प्रकार : करंट अकाउंट
बैंक : भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद ब्रांच
ब्रांच कोड : 1621 

आवेदन प्रक्रिया 
– सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.allduniv.ac.in/) पर लॉगइन करें। 
– होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
– यहां विज्ञापन शीर्षक Applications are invited for engagement of Guest Faculty
in various Departments /Centres /Institutes of the University of
Allahabad दिया गया है। 
– इसके आगे एडवर्टाइजमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिए गए है। सबसे पहले एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
– अब नए वेबपेज पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता
की जांच करें। 
– इसके बाद पिछले वेबपेज पर मौजूद एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप आपकी कम्प्यूटर पर
डाउनलोड हो जाएगा। 
– इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। फिर विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन को भरें।
– साथ ही दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ को चिपकाएं। 
– भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करके एक लिफाफे में डालें। 
– अब लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ….(आवेदित पद का नाम) लिखें। 
– इसके बाद तैयार लिफाफे को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन 
हेड/डायरेक्टर/कोऑिर्डिनेटर यूनिवर्सिटी से संबंधित डिपार्टमेंट/सेंटर/इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, सीनेट हाउस, यूनिवर्सिटी रोड, ओल्ड
कट्रा, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश-211002

महत्वपूर्ण तिथि
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 12 जुलाई 2019 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com