क्या आपका फोन स्लो काम करता है? या फिर आपके फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, तो हमारी खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल कई बार आपको फोन को बदलने की नहीं बल्कि कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है, जिनसे आपके फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस नए फोन की तरह काम करने लगती हैं।
Cache Memory को करें डिलीट
कई बार कैश मेमोरी की वजह से आपका फोन धीमे काम करने लगता है। ऐसे में फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर एप में जाकर कैश मेमोरी को डिलीट कर दें।
फोन को करें अपटेड
फोन या एप्स को अपडेट न करें पर फोन स्लो काम करने लगता है। इसके अलावा फोन की बैटरी भी तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है। दरअसल फोन या एप्स में जो भी बग होते हैं वो अपडेट करने के बाद सही हो जाते हैं। आसान भाषा में समझाएं तो बिना अपडेट किए सॉफ्टवेयर और एप्स नए फोन को भी पुराने जैसा बना देते हैं। ऐसे में तुरंत अपने फोन और एप्स को अपडेट करें।
एंटी वायरस
कई यूजर्स फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए स्पीड बूस्टर जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये एप्स आपके फोन की स्पीड और बैटरी दोनों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए अच्छा होगा कि इन एप्स की जगह एंटी वायरस एप का इस्तेमाल करें। ये एप्स आपके फोन को वायरस और हैकर्स से बचाते हैं।
फोन में सिर्फ एक एंटी वायरस
एंटी वायरस फोन के लिए जरूरी होते हैं लेकिन एक ही डिवाइस में दो एंटी वायरस फोन की परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी तक पर असर डालते हैं। दरअसल एक से ज्यादा एंटी वायरस को डाउनलोड करने पर आपका फोन कन्फ्यूज्ड हो जाता है।
बैकग्राउंड को करें क्लियर
एप को बंद करने के बाद उसे फोन के बैकग्राउंड से भी उसे हटा दें। इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाने की जरूरत नहीं है। फंक्शन बटन को प्रेस करके आप एप को स्वाइप करके बैकग्राउंड से क्लियर कर सकते हैं।