इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे धोनी के धुरंधर! ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग XI    

इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे धोनी के धुरंधर! ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग XI    

फटाफट क्रिकेट में दुनिया की सबसे रोमांचक व चर्चित टी-20 लीग का आगाज 23 मार्च से होगा। पहला मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली गत चैंपियन सीएसके का दावा फिर मजबूत माना जा रहा है।इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे धोनी के धुरंधर! ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग XI    

तीन बार की चैंपियन चेन्नई की टीम चौथी खिताब जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी। निश्चित तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स पर उम्मीदों का दबाव है, लेकिन पिछली बार की सफलता से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।

चेन्नई का घरेलू मैदान पर टीम की सफलता का प्रतिशत अच्छा है। उसने अपने घर में 70 प्रतिशत मैच जीते हैं। 2011 में चेन्नई ने अपने घर पर खिताब भी जीता था।

ओपनर

अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन का ओपनिंग करना लगभग तय माना जा रहा है। सलामी बल्लेबाज ने पिछले सीजन में बल्ले से खूब धूम मचाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए थे। इस बार विश्व कप में चौथे नंबर की अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए फॉर्म हासिल करने की जरूर कोशिश करेंगे।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ओपनिंग पर बेहद असरदार हैं। पिछले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में जोरदार पारी खेली थी। 93 विकेट भी ले चुके हैं।

मिडिल ऑर्डर

सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और सैम बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। ये बल्लेबाज आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। लीग के शीर्ष स्कोरर छक्के मारने में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 185 छक्के हैं। वह अभी तक के सीजन में 34.38 की औसत से 4985 रन बनाए। वहीं, धोनी एक बेहतरीन फिनिशर और लाजवाब कप्तान हैं।

ऑलराउंडर्स

केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की भूमिका अदा कर सकते हैं। केदार जाधव इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और सीजन-12 में उनकी कोशिश होगी कि वह अच्छे लय के साथ परफॉर्म करें और विश्व कप में दावेदारी को मजबूत करें।

वहीं, अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखने वाले ब्रावो अनुभवी ऑलराउंडर में से हैं। वह बल्ले से लंबे शॉट लगाने के अलावा गेंदबाजी में अक्सर ब्रेकथ्रू दिलाने में सफल रहते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी गहरी छाप छोड़ते हैं।

गेंदबाजी

दीपक चाहर, इमरान ताहिर और मोहित शर्मा के जिम्मे गेंदबाजी की भूमिका होगी। टीम ने नए गेंदबाज मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है, जबकि ताहिर और चाहर पुराने हैं। मोहित शर्मा पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई है।

चेन्नई ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से ही मोहित चेन्नई की टीम में शामिल हुए, लेकिन 2016 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम में चुना गया जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। अब एक बार फिर वह चेन्नई टीम के सदस्य बन चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में मोहित शर्मा ने 84 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। इस बार मोहित पर सबकी निगाहें होंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com