अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते है। यह सवाल भी आईएएस में पूछा गया सवाल है जिसका जवाब बहुत से लोगों ने नही दे पाया है।
यह कोई बहुत ही बड़ा और मुश्किल सवाल नही है। हमारे समाज मे ही कुछ ऐसे इंसान भी हैं जिनकी शव यात्रा सिर्फ रात को ही निकाली जाती हैं।
ये है घुमाने वाला सवाल- किसकी शव यात्रा सिर्फ रात को ही निकाली जाती है?
तो ये है इसका जवाब- इसका जवाब है कि रात में सिर्फ किन्नरों के ही शव यात्रा निकाली जाती है क्योंकि यह समाज से दूर रहने के कारण इन्हें दिन में शव यात्रा निकालने की इजाजत नही है।