इन बैंकों में मिल रहा है एफडी कराने पर सबसे ज्यादा लाभ जल्द होगा आपका पैसा डबल…

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. इसके साथ ही अब कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें कम देने का फैसला लिया है. ऐसे में अगर आप भी FD के जरिए अधिक ब्याज कमाने का सोच रहे तो इस इन बैंकों में FD कराना आपके लिए बेहतर विकल्प नहीं होगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अभी भी FD पर ब्याज दरें 9 फीसदी के करीब है. यानी इन बैंकों में FD कराने पर आपकी बेहतर कमाई हो सकती है.


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 4.25 फीसदी से लेकर 9.25 फीसदी तक हैं. इस बैंक में 5 साल की FD पर सबसे अधिक ब्याज दरें हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 7 से 14 दिन और 15 से 45 दिन के लिए 4 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. 46 दिन से लेकर 90 दिन के लिए FD पर 5 फीसदी और 91 दिन से लेकर 6 महीने की FD पर 5.50 फीसदी की ब्याज मिल रही है. इस बैंक में 6 महीने से 9 महीने के लिए 7.50 फीसदी और 9 महीने से लेकर 1 साल तक की FD पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 1 साल से लेकर 2 साल की अवधि पर और 2 साल से लेकर 3 साल की अवधि पर क्रमश: 8.25 फीसदी और 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 3 साल से लेकर 5 साल की अवधि पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. अगर आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल से अधिक समय के लिए FD कराते हैं तो इसपर आपको 9 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 5 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी की दर से FD पर ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में आपको 7 से 10 दिन की FD पर 5 फीसदी और 15 से 45 दिन की FD पर 5.25 फीसदी, 46 से 60 दिन की अवधि पर 6 फीसदी और 61 से 90 दिन की अवधि पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिन से लेकर 180 दिन की FD पर 7 फीसदी, 181 दिन से 198 दिन की अवधि के लिए 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 1 साल के लिए FD पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस बैंक में 499 दिन के लिए FD कराते हैं तो इसपर आपको 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस बैंक में 60 आधार अंक अधिक दर से FD पर ब्याज मिलेगा.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 7 से 29 दिन, 30 से 89 दिन और 90 से 179 दिन के लिए FD पर क्रमश: 5.50 फीसदी, 6.10 फीसदी और 6.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 180 दिन से लेकर 364 दिन के लिए ब्याज दर 7 फीसदी हे. 1 साल से 2 साल में मैच्योर हाने वाले FD पर ब्याज दर 8 फीसदी है

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7 से 45 दिनों और 46 दिन से लेकर 90 दिनों की FD पर ब्याज दरें क्रमश: 4.75 फीसदी और 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 91 दिनों से लेकर 180 दिनों की FD पर 6.75 फीसदी की दर से और 181 दिन से लेकर 270 दिन के ब्याज पर ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस बैंक में 271 दिन से लेकर 1 साल के FD कराते हैं तो 7.20 फीसदी और 1 साल से 445 दिनों के FD कराते हैं तो इस पर आपको 8.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में FD पर सबसे अधिक ब्याज दर 456 दिन से लेकर 2 साल की अवधि के लिए मिल रहा है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 आधार अंक यानी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com