कुछ ऐसे फिल्मे भी होती है जिनका बजट 100 करोड़ से ज्यादा होता है. लेकिन आज हम आपको उन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बहुत कम बजट में बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की है. आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों के लिए 100 करोड़ की कमाई करना आम बात हो चुकी है. साल में कई फ़िल्में कई सौ करोड़ की कमाई करती है. लेकिन इसके साथ ही फिल्मो का बजट भी काफी बढ़ता जा रहा है.

सीक्रेट सुपरस्टार
यह फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इसका बजट मात्र 15 करोड़ था. लेकिन इसके दुनिया भर मे 165 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फ़िल्म की कहानी 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया (जायरा वसीम) की है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज में जूझती नज़र आती है. इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो था जिससे इसने खूब कमाई की.
Birthday special: सलमान का भाई होने के बावजूद लोगों ने पसंद नही किया जानिए आखिर क्यों…
तारे जमीन पर
इस फिल्म का बजट मात्र 12 करोड़ था. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक आमिर खान और यह साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की कहानी आठ साल के ईशान दर्शीली सफारी की कहानी बताती है, जो बुरी तरह पीड़ित होता है. फिल्म में कुल 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो उस समय एक बड़ा रिकॉर्ड था.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा
सामाजिक बुराई पर बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट मात्र 18 करोड़ था लेकिन इसने कुल 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेंडेकर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में घर में शौचालय ना होने की वजह से महिलाओं को आने वाली परेशानियों के बारे में दिखाया गया।
आशिकी 2
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. 26 अप्रैल 2013 मे रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की रोमांटिक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म है. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. मात्र 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 109 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal