इन तीनों को मिली कप्तानी, दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का एलान…

पिछले तीन सत्रों से गुलाबी गेंद से खेला जा रहा डे-नाइट प्रारूप का भारत का एकमात्र प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी टीवी कवरेज के अभाव के कारण इस बार फिर से लाल गेंद के साथ दिन के प्रारूप में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष घरेलू स्टार भाग लेंगे और यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से नौ सितंबर के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के अगले सुपरस्टार के रूप में उभर रहे शुभमन गिल, ए टीम के नियमित सदस्य प्रियांक पांचाल और रणजी चैंपियन विदर्भ के कप्तान फैज फजल क्रमश: ब्लू, रेड और ग्रीन टीम की कप्तानी करेंगे।

बीसीसीआइ के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने पुष्टि की कि पांच से नौ सितंबर तक होने वाले फाइनल को छोड़कर सभी मैच पारंपरिक लाल गेंद से खेले जाएंगे। फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पो‌र्ट्स पर होगा। करीम ने कहा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम में फ्लड नाइट हैं, लेकिन हम गुलाबी गेंद से और फ्लड लाइट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि इसका लाइव कवरेज नहीं हो रहा है। सिर्फ फाइनल मैच डे-नाइट होगा, जिसे लाइव प्रसारित किया जाएगा।’

दलीप ट्रॉफी के लिए तीनों टीमों में मौजूदा भारत-ए के खिलाडि़यों के साथ-साथ विदर्भ और अन्य रणजी टीमों के खिलाडि़यों को शामिल किया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन, अनमोलप्रित सिंह, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, अक्सर पटेल ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज-ए दौरे पर भारत-ए के लिए कम से कम एक प्रारूप में खेले हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर और वरुण आरोन के साथ पिछले सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिक्किम के मिलिंद कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान के उभरते हुए बायंे हाथ के तेज गेंदबाज तनवीर उल हक को भी टीम में जगह मिली है।

मनोज तिवारी ने किसी भी टीम में शामिल नहीं होने पर सोशल मीडिया पर अफसोस जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं टीम में पिछले ढाई साल से नहीं हूं। मैं इतिहास में अकेला भारतीय क्रिकेटर हूं जिसने 50 ओवर घरेलू टूर्नामेंट में नंबर चार पर सबसे अधिक रन बनाए हैं। मैंने विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी दोनों में 100 की औसत से रन बनाए। इसके बावजूद मुझे टीम में नहीं लिया जा रहा है।’

दलीप ट्रॉफी की टीमें :  

इंडिया ब्लू : शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडे, बासिल थंपी, दिवेश पठानिया, अनिकेत चौधरी, आशुतोष अमर।

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शौरी, प्रियम गर्ग, सिद्देश लाड, अक्शदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मेद्र जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती, मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड : प्रियंक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्सर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत भाटिया, आदित्य सरवटे, महीपाल लोमरोर, अक्षय वाखरे, वरुण आरोन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, अंकित कलसी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com