इन तरीको से भूल से भी न करे पार्टनर को “KISS” वरना ढ़ूंढ लेगी नया ब्वॉयफ्रैंड

क्या है प्यार क्या कभी आपने जाने की कोसिस की, प्यार वो है जो हर गम भुला देता है. प्यार दो लोगो के बीच एक जुडाव है. मगर कभी कभी हमे प्यार तो हो जाता है मगर उसे समझने में पूरी जिंदगी निकल जाती है. और हमको लगता है. हमारा प्यार सही नहीं. जिससे दोनों में दूरिय भी आने लगती है आखिर में यही वजह ब्रेकअप की एक बड़ी वजह बनता है.

चुम्बन प्रेम, उत्तेजना एवं उत्साह दर्शाता है। अक्सर लोग चुम्बन के समय कुछ ऐसी गल्‍तियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए। आप उन गलतियों से बच सकते हैं।

किस करते वक्त डकार से बचना चाहिए। अगर आपने डकार ले ली तो पार्टनर से झगड़ा तय है। रोमांस गायब हो जाएगा। अगर आपने कुछ ऐसा खाया हो, जिसकी गंध अप्रिय हो, तब तो परिणाम और भी अधिक गंभीर हो सकते हैं ।

जीभ बाहर ना रखें

किस करते वक्त जीभ का बाहर होना थोड़ी दिक्कत कर सकता है। लिहाज़ा पहले पार्टनर का इंतज़ार करें उसके बाद जीभ से फोर प्ले शुरु करें।

अपने क्रश को इन खास तरीकों से करें Propos…

दूर ना हटें

जब आप किस करना ही चाहते हैं तो आखिर आप दूर क्यों हटना हटना चाहेंगे ? इससे आपका पार्टनर नाराज़ हो सकता है और वो उसके प्रति, आपके आकर्षण के बारे में गलत अनुमान भी लगा सकता है।

किस के समय कठोरता ना लाएं

अपने साथी को सांस लेने का अवसर देना ज़रूरी है। ऐसे व्यक्ति का चुम्बन लेना, जो अपने साथी को काट ले या फिर कष्ट दे, बहुत ही अजीब है। इसे धीरज के साथ बड़े आराम से करें।

बेकार के चुटकलों से बचें

यह, खासकर पुरुषों का, मूड खराब करने का कारण बन सकता है। लतीफ़े आपके पुरुष-साथी का जोश एवं रोमांच का स्तर गिरा देते हैं ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com