भगवान् की पूजा के लिए शाम का समय बहुत ख़ास माना गया है. हमारे शास्त्रों में बताया गया है की शाम के समय पूजा करने से भगवान् बहुत प्रसन्न होते है. पर शाम के समय भगवान्रो की पूजा करने के कुछ खास नियम होते है. अगर इन नियमो का पालन ना किये जाए तो रोग व दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है.
1-लोग अक्सर पूजा करते समय भगवान् को तुलसी के पत्ते चढ़ाते है.पर हम आपको बता दे की शाम के समय पूजा करते समय तुलसी के पत्तो का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योकि शाम के समय तुलसी के पत्तो को तोड़ने से दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है.
गुलदस्ते में लगे सूखे फूल बन सकते है धन के नुकसान का कारण
2-कभी भी सूर्यास्त के समय भोजन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से पेट से जुडी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शाम के समय भोजन करने से घर में रोग और दरिद्रता भी आते है.
3-सूर्यास्त के समय सोना अच्छा नहीं माना जाता है,इस समय सोने से शरीर बीमार हो सकता है और इसके अलावा इससे घर में धन की कमी हो सकती है.
4-सूर्यास्त के वक़्त कभी भी घर में सफाई नहीं करनी चाहिए.इस समय घर की सफाई करने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है,और आपके घर में दरिद्रता आ सकती है.