बॉलीवुड फिल्मों में आप ऐसी कई जगहों के सीन देखते हैं, जहां पर आप घूम चुके होते हैं या आपका वहां घूमकर आने का मन होता है. वहीं, उनमें से कई जगह तो ऐसी होती है, जो फिल्मों में दिखाए जाने के बाद मशहूर हो जाती है.बॉलीवुड फिल्मों में आजकल छोटे शहरों में शूटिंग करने का ट्रैंड बढ़ता जा रहा है. आइए, हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बॉलीवुड ने मशहूर कर दिया है. 
दार्जिलिंग
दार्जीलिंग एक ऐसा हिल स्टेशन है, जिसे बॉलीवुड फिल्मों में खूब पसंद किया गया है. आज ये हनीमून मनाने वाली जगहों में सबसे ज्यादा मशहूर है. मैं हूं ना, जग्गाज जासूस, बर्फी और परीणिता जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. यहां आने का सही समय सितंबर से मार्च है.
गुलमर्ग
60 के दशक के शुरुआती दौर में गुलमर्ग को पहचान मिली थी. गुलमर्ग का मतलब होता है फूलों का मार्ग. जम्मू एंड कश्मीर पश्चिमी हिमालय में स्थित गुलमर्ग विंटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है. यहां पर बॉबी, जब तक है जान, हैदर, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यहां आने का सही समय मार्च से जुलाई है.
मुन्नार 
केरल के चाय के बागानों वाली जगह पर्यटकों के बीच पॉपुलर है. फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में इस जगह को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया है. चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ यहीं रोमांस किया था. मुन्नार की वादियों में ही फिल्म ‘निशब्द’ में जिया खान अमिताभ बच्चन पर फिदा हुई थी. यहां पर लाइफ ऑफ पाई, गुप्त आदि फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यहां आने का सही समय अक्टूबर से मई है.
रोहतांग पास
हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों में ऊंचाई पर स्थित रोहतांग पास पर तीन दशकों से फिल्मों की शूटिंग होती आ रही है. रोहतांग पास में जब वी मेट, देव डी और हाइवे जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यहां आने का सही समय मई से दिसम्बर है.
उदयपुर
राजस्थान में ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड उदयपुर को ही चुनता है. उदयपुर में कई किले, इमारतें और शाही महल हैं. इस शाही राज्य में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. गाइड, एकलव्य, खुदा गवाह गोलियों की रासलीला-रामलीला जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है. यहां आने का सही समय अक्टूबर से मार्च है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal