इन खास बातो पर झाड़ू लगाते समय रखे ध्यान नही तो आ सकते है उल्टे दिन

घर में आपने अकसर ही मम्‍मी या फिर बड़े-बूढ़ों के से सुना होगा कि झाड़ू को उल्‍टा मत रखो क्योंकि यह बुरा होता है या फिर झाड़ू पर पैर मत मारो लक्ष्‍मी मां नाराज हो जाएंगी। वास्‍तु में घर की हर चीज का बहुत महत्‍व होता है। झाड़ू से जुड़ी और भी कई बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे।

बच्चे कम पैदा करने से क्या होगा नुकसान , जानिए रिसर्च क्या कहती है

झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के नियम:
# पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है।
# जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है।
# झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्‍मी मां रुष्‍ट हो जाती हैं।
# कभी भी घर में उलटा झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इससे घर में कलह बढ़ती है।
# झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए। घर में चोरी होने का भय होता है।
# अगर हम झाड़ू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत है।
# झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से यह घर या बाहर के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं दे।
# घर में यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो इससे अनचाहे मेहमान आने के योग बनते हैं।
# नया घर बनाने के पश्चात उसमें पुराना झाड़ू ले जाना अपशकुन माना जाता है।
# सपने में अगर कोई नया झाड़ू लेकर खड़ा दिखे है तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com