एजेंसी/ इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग वेबसाइट क्लियरटैक्स ने अपना नया ऍप लॉन्च कर दिया है. इस ऍप से यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी अपनी टैक्स की जानकारी को भर पाएंगे. यह ऍप में दिए गए ‘ऑफलाइन सिंक’ फीचर से कर सकते है. जब इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी तो आपकी जानकारी अपने आप सर्वर पर अपलोड हो जाएगी. इस ऍप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया गया है.
जब आप अपनी जानकारी इस पर अपलोड करेंगे तो यह आपका रिटर्न कैलकुलेट करके आपको बताएगा. इसमें टैक्स रिटर्न की सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस ऍप में यूजर्स को टैक्स की कैलकुलेशन करने, रिफंड स्टेटस की जांच करने की सुविधा भी दी गई है.
इससे आप रसीद भी पा सकते है. क्लियरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने कहा है कि यह ऍप ग्राहकों के लिए टैक्स चुकाने को आसान बनाएगा.