नई दिल्ली 500 किलो वजन के चलते पिछले 25 सालों से घर से बाहर नहीं निकली इजिप्ट की ईमान अहमद अब्दुलाति (36) को अगले सप्ताह इलाज के लिए मुंबई में लाना है। लेकिन ईमान के भारी वजन के कारण उसकी मुंबई यात्रा पर शंका के बादल मंडराने लगे हैं।
पिछले 13 सालों से लगातार खाट पर पड़ी ईमान की बैरियाट्रिक सर्जरी मुंबई में होनी है, लेकिन मरीज के अधिक वजन के कारण उसे यहां लाने पर संशय बना हुआ है। मुंबई में ईमान की सर्जरी करने के लिए आगे आए बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला ने कहा कि मरीज को मुंबई लाने के लिए हम हर संभव कोशिश में लगे हैं।
हमने एयर एम्बुलेंस से बात की मगर अधिक वजन होने के कारण वे लाने से इनकार कर रहे हैं। हम कमर्शल एयर सर्विसेज जैसे की, एयर इंडिया और जेट एयरवेज के साथ भी बात कर रहे हैं।
मोटापे के चलते ईमान को इजिप्ट से मुंबई लाने के लिए कोई एयर एम्बुलेंस तैयार नहीं हो रहा है। एयर एम्बुलेंस सर्विस देने वाली कंपनियों का कहना है कि दरवाजे की साइज कम होने और मरीज का वजन अधिक होने से उसे एयर एम्बुलेंस में लाना मुश्किल है।
डॉ. लकड़ावाला ने कहा कि अभी तक हमने मरीज को देखा नहीं है। इजिप्ट के डॉक्टर्स के अनुसार, उसे एलीफैंटाइटिस की शिकायत है, जो एक प्रकार का परजीवी संक्रमण है। हालांकि अब तक मिली मरीज की रिपोर्ट के अनुसार हमें एक्यूट ओबेसिटी की समस्या की अंदेशा है। मरीज को मोटापे से निजात दिलाने के लिए 2- 3 सर्जरी करनी होगी।
ईमान के वजन के अनुसार उसे एयर ऐम्बुलेंस से लाना मुश्किल है। कमर्शल फ्लाइट में कुछ सीटें निकालकर उसमें स्ट्रैचर बैठाकर उन्हें लाना होगा। हालांकि इसके लिए मरीज के परिजन को कई तरह के परमिशन लेने पड़ेंगे।