सीपीई कर्मचारियों की बस पलटने से प्रूफ रेंज ताकू जा रहे तीस कर्मचारी घायल हो गए । घायलों में सात की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया गया है। घटना केसला से ताकू के बीच गुरूवार को सुबह करीब ९ बजे हुई है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रूफ संस्थान इटारसी के कर्मचारी प्रतिदिन ताकू ड्यूटी जाते हैं। शनिवार को भी कर्मचारियों की एक बस ताकू जा रही थी। इसी दौरान केसला और ताकू के बीच हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सामने से स्कूल वैन आ रही थी इसी दौरान साइड देने के लिए बस को साइड में उतारा गया। तभी बस मिट्टी में धंस गई और पलट गई।

घायलों में मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद निजाम,प्रमेंद्र पिता कविराम पटेल,पराग पिता राजेंद्र दीक्षित, रंजन पिता रामकृष्ण पटेल, गुलाब सिंग,सुनील पिता मिश्रीलाल कन्नौजिया, तुलसीराम पिता दौलतराम, शुभम पिता शिवचरण राजपूत,राधेकृष्ण पिता ब्रजलाल,मौसम पिता भारत भूषण,विसराम, राजेंद्र पिता कोमल सिंह शामिल है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक, पुलिस बल और सीपीई के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।